Tuesday, 22 December 2020

LEFTOVER ROTI UPMA

 



बची हुई रोटी का उपमा

#home #morning बहोत ही स्वादिष्ट और सेहतमन सब्ज़ियों से भरपुर बनाने में असान ।

 20मीनट  

Ingredients

 2 सर्विंग
  1. 3 रोटि/चपाती बची हुई
  2. 1 कप सब्ज़िया कटी हुई जैसे शिमला मिर्च,गाजर,हरा वटाना
  3. 1 कटा हुआ टमाटर
  4. 1 हरि मिर्च
  5. 1 प्याज / कान्दा कटा हुआ
  6. 5 कदी पत्ता
  7. 1/2 कप कटा हुआ हरा धनिया
  8. स्वाद अनुसार नमक
  9. 1 चम्मच गरम मसाला
  10. 1 चम्मच धनिया पोवड़र
  11. 1 चम्मच जीरा
  12. 2 चम्मच मून्घ्फली
  13. 2 चम्मच तेल

Steps

  1. सरि सब्ज़ियों को अछी तरह काट लिजिए और रोतियों को छोटे छोटे टूकरे में काट लिजिये।

    बची हुई रोटी का उपमा recipe step 1 photoबची हुई रोटी का उपमा recipe step 1 photoबची हुई रोटी का उपमा recipe step 1 photo
  2. फिर मूँगफली को तेल में भुन लिजिये और उसे साइड में रख दिजीये उसी पेन में जीरा और कढी पत्ता डालिये,उस्के बाद कटा हुआ कन्दा कटी हुई हरि मिर्च डालिये जैसे ही कन्दा अछी तरह नरम होजाए।

    बची हुई रोटी का उपमा recipe step 2 photoबची हुई रोटी का उपमा recipe step 2 photoबची हुई रोटी का उपमा recipe step 2 photo
  3. फिर इसमें डालिये सारी सब्जियां और मसाले,नमक डालकर भुन्ले फिर डालिये कटी हुई रोटियां हरा धनिया और सबको मिलायें अछी तरह 5 मिनट पक्ने दे और फिर परोसे।

    बची हुई रोटी का उपमा recipe step 3 photoबची हुई रोटी का उपमा recipe step 3 photoबची हुई रोटी का उपमा recipe step 3 photo
  4. झटपट बन्जाने वाला नाश्ता जो सबको बहोत पसंद आयेगी

    बची हुई रोटी का उपमा recipe step 4 photo
Anjumara Rathod
Published by
Anjumara Rathod


No comments:

Post a Comment